जनमत पार्टी केन्द्रिय समिति के निर्णय – २०७६-१२-१८

जनमत पार्टी केन्द्रिय समिति के निर्णय
२०७६-१२-१८
(१ वर्ष कार्यकाल पूरा किये हुये जिला इन्चार्ज परिवर्तन सहित 12 निर्णय )

1. २०७६ साल चैत्र १५, १६ और १७ गते ऑनलाइन विडियो कन्फरेन्स मार्फत् जनमत पार्टी की केन्द्रिय समिति बैठक सम्पन्न हुई। कोविड-१९ के विषय में नेपाल सरकार द्वारा जारी लॅक-डाउन की विषम परिस्थिति में भी बैठक को सफल करने के लिए सभी सहभागी को धन्यवाद है।

2. बैठक ने २०७६ साल अगहन २७-२८ गते की केन्द्रिय समिति की बैठक के निर्देश अनुसार बिगत ३ महिने में हुये कार्यों का मूल्यांकन करते हुये सम्पूर्ण गतिविधियों की समीक्षा की। इस बीच में विभिन्न जिले में आम-सभाओं को भव्यता के साथ सम्पन्न करने के लिए और संगठन को विस्तार करने के लिए सम्पूर्ण नेता, कार्यकर्ता, स्वयंसेवक, शुभचिन्तक तथा सम्पूर्ण जनता को जनमत पार्टी हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन करती है।

3. कार्य समीक्षा के आधार पर अपने जिले में सबसे उत्कृष्ट एवं तीव्र तवर से संगठन को विस्तार करने और आम-सभा सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सिरहा, सप्तरी और रुपन्देही जिलों को इस बार “Star Performer of the Quarter” सम्मान के लिए संयुक्त रूप में घोषणा की जाती है।

Continue reading